Move to Jagran APP

Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: आज ही करें राजस्थान में 9712 सहायक अध्यापकों की भर्ती हेतु आवेदन

Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापक के 9712 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी वीरवार 16 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार 100 रुपये शुल्क के साथ जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 16 Mar 2023 07:31 AM (IST)
Hero Image
Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, recruitment.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
एजुकेशन डेस्क। Rajasthan Assistant Teacher Recruitment 2023: राजस्थान अध्यापक भर्ती को लेकर महत्वपूर्म अलर्ट। राजस्थान राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 9700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया आज यानी वीरवार, 16 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे राजस्थान सरकार के भर्ती पोर्टल, recruitment.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

राजस्थान सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है। बता दें कि अंग्रेजी माध्यम में सहायक अध्यापकों के कुल 9712 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचनाएं 14 जनवरी को जारी की गई थीं। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 1 मार्च निर्धारित थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 16 मार्च तक दिया गया था।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Teacher Recruitment: बढ़ी राजस्थान में 9712 अंग्रेजी माध्यम शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन की आखिरी तारीख

दूसरी तरफ, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापक पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित रीट 2021 या रीट 2022 परीक्षा के सन्बन्धित स्तर लेवल 1 या लेवल 2 में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को लेवल 1 के लिए 12वीं के साथ डीएलएड और लेवल 2 के लिए स्नातक के साथ बीएड किया होना चाहिए।