राजस्थान में 24 हजार सफाई कर्मचारी की बंपर भर्ती, आज से शुरू होंगे आवेदन
स्थानीय स्वशासन विभाग राजस्थान सरकार की ओर से राज्य में सफाई कर्मचारी के 24 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2024 से 24 फरवरी 2024 तक संपन्न करवाई जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या SSO पोर्टल पर जाकर तय तिथियों में भर सकेंगे।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 04 Mar 2024 07:36 AM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी के 24797 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 4 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी।
इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 तय की गयी है।
Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों या निजी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, होटल, घर, दुकानों या मॉल या कोई अन्यत्र स्थानों पर नियमित रूप से सफाई करने का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि तक आवश्यक है। विधवा या तलाकशुदा महिला को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Safai Karamchari Bharti 2024: आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आवेदन वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।