RBI Grade B 2023: भारतीय रिजर्व बैंक में 291 ग्रेड बी अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन की कल है आखिरी तारीख
RBI Grade B Application 2023 आरबीआइ ग्रेड बी भर्ती के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया वीरवार 16 जून 2023 को समाप्त होने जा रही है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 15 Jun 2023 03:53 PM (IST)
RBI Grade B Application 2023: आरबीआइ ग्रेड बी भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जनरल, डीईपीआर और डीएसआइएम विभागों में ग्रेड बी स्तर पर अधिकारियों की सीधी भर्ती आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया वीरवार, 16 जून 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आरबीआइ की आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान ही उम्मीदवारों को 850 रुपये (जीएसटी अलग से) शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों के लिए शुल्क 100 रुपये (जीएसटी अलग से) ही है।
बता दें कि रिवर्ज बैंक इंडिया ने ग्रेड बी ऑफिसर के 291 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 9 मई से शुरू हुई थी, जिसकी आखिरी तारीख 9 जून थी। हालांकि, बैंक ने आखिरी तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ाकर 16 जून करने की घोषणा 6 जून को की थी।
यह भी पढ़ें -India Post GDS Recruitment 2023: ग्रामीण डाक सेवक पद पर आवेदन का एक और मौका, 16 जून से खुलेगी आवेदन विंडो
RBI Grade B Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन आरबीआइ ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती के लिए
आरबीआइ द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। हालांकि, कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 मई 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 मई 1993 से पहले और 1 मई 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जानी है।