Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर करें इन 9,000 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन, पाएं देश सेवा का मौका
Republic Day 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर आर्मी इंटेलीजेंस ब्यूरो IB CRPF CBIC CBN CRPF CISF BRO और राज्यों के पुलिस विभाग में 9000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इनसे उम्मीदवार प्रतिष्ठित करियर के साथ-साथ देश सेवा का अवसर पा सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 26 Jan 2023 06:43 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। Republic Day 2023: आजादी के अमृत महोत्सव और 74वें गणतंत्र दिवस के संयुक्त मौके पर देशभक्ति से भरे इस माहौल में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक और भी खुशी की वजह है। भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना, खुफिया विभाग, CRPF, CISF, BRO, CBIC, CBN से लेकर कई राज्यों के पुलिस विभागों में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। मैट्रिक (कक्षा 10) से लेकर स्नातक तक के युवाओं के लिए निकली इन सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और प्रतिष्ठित करियर के साथ-साथ देश सेवा का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। आइए बारी-बारी से इनके बारे में जानते हैं:-
IB Recruitment 2023: खुफिया विभाग में 1675 पदों की भर्ती, आवेदन 28 जनवरी से
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन खुफिया विभाग में सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1675 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी। मैट्रिक (10वीं) पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक।
AOC Recruitment 2023: आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में 1793 पदों की भर्ती, आवेदन 28 जनवरी से
रक्षा मंत्रालय के अधीन आर्मी ऑर्डिनेंस कोर (एओसी) द्वारा ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन के कुल 1673 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है और विस्तृत अधिसूचना 28 जनवरी 2023 को शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया के साथ जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, aocrecruitment.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे। अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक।Army Recruitment 2023: सेना के जबलपुर रेजीमेंट में ग्रुप सी पदों की भर्ती
आर्मी के जबलपुर (मध्य प्रदेश) स्थित रेजीमेंटल सेंटर और हेडक्वार्टर में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों में कुक, बार्बर, टेलर, ड्राफ्ट्समैन, मैसेंजर, दफ्तरी और सफाईवाला शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार सेना द्वारा जारी विज्ञापन में दिए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 11 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक।
CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में 1458 हेड कॉन्स्टेबल और एएसआइ भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी तक
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 1458 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआइ) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा उत्तीर्ण इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in पर कर सकते हैं। अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक।CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में 451 कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवदेन 22 फरवरी तक
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) में कॉन्स्टेबल / ड्राइवर और कॉन्स्टेबल / ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर (ड्राइवर फॉर फायर) के कुल 451 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो गई है और आखिरी तारीख 22 फरवरी 2023 है। मैट्रिक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया के लिए लिंक।