RPF Recruitment 2023: रेलवे सुरक्षा बल में 19,800 कॉन्स्टेबल की भर्ती फर्जी, रेल मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
RPF Recruitment 2023 रेलवे सुरक्षा बल में करीब 20 हजार कॉन्स्टेबल की भर्ती की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबर पर स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी भर्ती अधिसूचनाओं पर ध्यान न दें।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 30 Jan 2023 10:12 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। RPF Recruitment 2023: रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल और एसआइ की सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में 19,800 कॉन्स्टेबल की भर्ती की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबर पर अपडेट जारी किया है। मंत्रालय द्वारा हाल ही में 10 जनवरी 2023 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और समाचार पत्रों में रेलवे सुरक्षा बल में 19,800 कॉन्स्टेबल की भर्ती की फर्जी खबरें प्रसारित की जा रही हैं।
रेल मंत्रालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में गया है, “इस सम्बन्ध में उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि इस तरही की कोई भी अधिसूचना न रेल मंत्रालय और न ही रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट, rpf.indianrailways.gov.in पर और न किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जारी की गई है।” साथ ही, मंत्रालय ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी भर्ती अधिसूचनाओं को नजरअंदाज करें।
इस लिंक देखें रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति
यह भी पढ़ें - Intelligence Bureau Recruitment 2023: मैट्रिक पास करें इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1675 पदों के लिए आवेदन