RPF Recruitment 2024: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में एसआई एवं कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए आवेदन 15 अप्रैल से, 4660 पदों पर होंगी नियुक्तियां
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से कॉन्स्टेबल एवं एसआई के 4660 रिक्त पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 15 मई 2024 तक पूर्ण की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं आवेदन शुरू होते ही केवल ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन प्रॉसेस पूर्ण कर सकेंगे।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 03 Mar 2024 03:47 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी कि RPF में सब-इंस्पेक्टर एवं कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में प्रकाशित की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 15 मई 2024 तक संपन्न करवाई जाएगी।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा। आवेदन पत्र का लिंक निर्धारित तिथि पर आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
RPF Constable, SI Recruitment 2024: भर्ती विवरण
आरपीएफ की ओर से यह भर्ती कुल 4660 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। इसमें से आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए 452 पद आरक्षित हैं वहीं आरपीएफ कॉन्स्टेबल के लिए 4208 पद आरक्षित हैं।RPF Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड
आरपीएफ एसआई पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
RPF Vacancy 2024: आयु सीमा
कॉन्स्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं एसआई पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु दोनों ही पदों के लिए 28 वर्ष निर्धारित की गयी है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।