RPSC Recruitment 2023: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, जल्द करें अप्लाई
Assistant Professor Recruitment 2023 राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी गयी है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ऑनलाइन माध्यम से आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन से पहले योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 24 Jul 2023 06:37 PM (IST)
RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी थी जिसे अब 31 जुलाई 2023 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे निर्धारित तिथियों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।
RPSC Recruitment 2023: योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने यूजीसी नेट/ सीएसआईआर नेट/ SLET/ SET/ पीएचडी आदि पास किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गयी है। ऊपर आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें, उसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लें।
Assistant Professor Recruitment: कैसे करें आवेदन
- आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आरपीएससी ऑनलाइन पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- अब एक नए पेज पर SSO के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार निर्धारित जानकारी एवं दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना शुल्क के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। अनारक्षित, राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित है।