RPSC Recruitment 2024: शुरू हुए राजस्थान में भू-विज्ञानी एवं खनन सहायक इंजीनियर पदों पर आवेदन, इस तरीके से करें अप्लाई
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से जियोलॉजिस्ट एवं असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के कुल 56 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 20 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से भू-विज्ञानी के 32 रिक्त पदों और खनन सहायक इंजीनियर के 24 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 जुलाई से शुरू कर दी गई है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने चाहते हैं वे निर्धारित तिथियों में केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर पदों के लिए अभ्यर्थी का माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त होना आवश्यक है वहीं भू-विज्ञानी पदों पर आवेदन के लिए जियोलॉजी/ एप्लाइड जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।