RPSC Recruitment 2024: आज है राजस्थान सीनियर टीचर पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द कर लें अप्लाई
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से सीनियर टीचर के 347 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 6 मार्च 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही आवेदन पत्र भर लें। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राजस्थान में सीनियर टीचर के 347 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती चल रही है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 6 मार्च 2024 निर्धारित है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है वे बिना देरी करते हुए आज ही फॉर्म भर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज हो जाएगी।
पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी उपलब्ध है जिस पर क्लिक करके फॉर्म भरा जा सकता है।
RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता के साथ ही एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया हो। अंतिम वर्ष या सेमेस्टर में पढ़ रहे अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन करने के पात्र हैं।इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
RPSC Senior Teacher Recruitment 2024 आवेदन पत्र डायरेक्ट लिंक