RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में 5388 कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती की अधिसूचना जारी
RSMSSB Recruitment 2023 राजस्थान सरकार के अधीनस्थ लेखा सेवाओं और राजस्व अधीनस्थ लेखा सेवाओं के अंतर्गत कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होनी है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 21 Jun 2023 07:41 AM (IST)
RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान सरकार के अधीनस्थ लेखा सेवाओं और राजस्व अधीनस्थ लेखा सेवाओं के अंतर्गत कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के कुल 5388 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी इस भर्ती अधिसूचना के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार के 5190 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 4911 पद भी शामिल हैं और शेष 279 अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हैं। इसी प्रकार, तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 170 और अनुसूचित क्षेत्र के 28 पद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - IBPS RRB 2023: आज ही करें आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन, ये रहे डायरेक्ट लिंक
RSMSSB Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापित कनिष्ठ लेखाकार या तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होनी है और आखिरी तारीख 26 जुलाई 2023 निर्धारित है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क 400 रुपये ही भरना होगा।RSMSSB भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक