SAI Recruitment: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यंग प्रोफेशनल एवं जूनियर कंसल्टेंट भर्ती के लिए आवेदन कल से, ये रही भर्ती डिटेल
स्पोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया (SAI) में यंग प्रोफेशनल एवं जूनियर कंसल्टेंट के 52 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदानुसार 50 हजार से लेकर 80250 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया (SAI) में यंग प्रोफेशनल एवं जूनियर कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए यंग प्रोफेशनल पदों और जूनियर कंसल्टेंट (इन्फॉर्मेशन एवं टेक्नोलॉजी) के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक पूर्ण की जाएगी वहीं जूनियर कंसल्टेंट (इंफ्रास्ट्रक्चर) के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 9 नवंबर से 1 दिसंबर तक पूर्ण की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन डेट्स के हिसाब से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकेगा। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन इन स्टेप्स को फॉलो करके किया जा सकेगा।
- आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको APPLY ONLINE JOBS के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आप Click here to Apply Online लिंक पर क्लिक करके करना होगा।
- अब आप यहां Register a new user लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी मांगी गयी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
- SAI Recruitment Young Professional Notification
- जूनियर कंसल्टेंट (इन्फॉर्मेशन एवं टेक्नोलॉजी) भर्ती नोटिफिकेशन
- जूनियर कंसल्टेंट (इंफ्रास्ट्रक्चर) भर्ती नोटिफिकेशन
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 52 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें से यंग प्रोफेशनल पदों के लिए 50, जूनियर कंसल्टेंट (इन्फॉर्मेशन एवं टेक्नोलॉजी) के लिए 1 और जूनियर कंसल्टेंट (इंफ्रास्ट्रक्चर) के लिए 1 पद आरक्षित है।