Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र कर रहा है 1141 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन इस तारीख तक
Sarkari Naukri 2021 इनमें सबसे अधिक 626 वेकेंसी एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की हैं जबकि सब-इंजीनियर /टेक्निकल कोऑर्डिनेटर की 313 पीईएसए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की 89 डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर / मैनेजर की 52 और कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट की 52 रिक्तियां हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Wed, 17 Nov 2021 09:03 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अधीन उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के अंतर्गत राज्य, जिला और जनपद स्तरों पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों/तकनीकी एक्सपर्ट्स/परामर्शी/समन्वयक और तकनीकी सपोर्ट स्टाफ के पदों पर भर्ती की जानी हैं। इन पदों के लिए सेडमैप ने विज्ञापन जारी करते हुए कुल 1141 रिक्तियां की घोषणा की है। इनमें सबसे अधिक 626 वेकेंसी एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की हैं, जबकि सब-इंजीनियर /टेक्निकल कोऑर्डिनेटर की 313, पीईएसए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की 89, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर / मैनेजर की 52 और कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट की 52 रिक्तियां हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि विज्ञापित पदों पर अस्थाई आउटसोर्सिंग आधार पर भर्ती की जानी हैं।
ऐसे करें आवेदनआवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल, mponline.gov.in पर सर्विसेस में सम्बन्धित भर्ती के लिए आवेदन लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 30 नवंबर तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
ऐसे होगा चयनउद्यमिता विकास केंद्र द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार आवेदन के विवरणों के आधार पर योग्य पाए गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए उनकी मेरिट के अनुसार आमंत्रित किया जाएगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और मूल निवासी प्रमाण-पत्र के आधार पर तैयार की जाएगी। इन विवरणों के लिए मार्किंग मैट्रिक्स केंद्र द्वारा एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन सेक्शन में दी गयी है।
इस लिंक से देखें मार्किंग मैट्रिक्सपदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या
- एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर – 626 पद
- सब-इंजीनियर /टेक्निकल कोऑर्डिनेटर – 314 पद
- पीईएसए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर – 89 पद
- डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर / मैनेजर - 52 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट – 52 पद
- प्रोग्रामर – 1 पद
- स्टेट फाइनेंस मैनेजर / कंसल्टेंट – 1 पद
- एकाउंटेंट कम एकाउंट्स असिस्टेंट – 1 पद
- मॉनिटरिंग एण्ड ईवैल्यूएशन – 1 पद
- आइईसी मीडिया एवं कम्यूनिटी – 2 पद
- टेक्निकल एक्सपर्ट – 1 पद
- जीआइएस/एमआइएस/एमई स्पेशलिस्ट – 1 पद
- लोकल प्लानिंग एण्ड गवर्नेस एक्सपर्ट – 1 पद