Sarkari Naukri July 2022: इन 11,000 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज; 12वीं से PG तक के लिए मौका
Sarkari Naukri July 2022 विभिन्न केंद्रीय व राज्य सरकारों के संगठनों द्वारा विज्ञापित की गई कुल 11000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 22 जुलाई को समाप्त होने जा रही हैं। इन पदों के लिए 12वीं पास से लेकर पीजी तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 03:07 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Sarkari Naukri July 2022: यदि आप सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे हैं या भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं तो यह महत्वपूर्ण अलर्ट। विभिन्न सरकारी संगठनों में 11,000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 22 जुलाई 2022 को समाप्त होने जा रही है। ये सरकारी नौकरियां भारतीय नौसेना, नवोदय विद्यालय समिति, राजस्थान कर्माचीर चयन बोर्ड, कोल इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निकाली गई हैं। इन सरकारी नौकरियों के लिए योग्यता 10वीं पास से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक है। आइए इनके बारे में और आवेदन प्रक्रिया जानते हैं:-
1. भारतीय नौसेना में 2800 अग्निवीर (सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट-SSR) भर्ती
केंद्र सरकार की रक्षा सेनाओं में अल्पकालिक भर्ती योजना के अंतर्गत भारतीय नौसेना में 2800 अग्निवीर (एसएसआर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आवेदन की आखिरी तारीख आज है। इन पदों के लिए आवेदन 15 जुलाई को शुरू हुए थे। उम्मीदवार नौसेना के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना और इस लिंक से करें आवेदन।
2. नवोदय विद्यालयों में 1616 टीजीटी, पीजीटी और अन्य टीचिंग पदों की भर्ती
जवाहर नवोदय विद्यालयों टीचिंग (टीजीटी, पीजीटी और अन्य) के कुल 1616 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आधिसूचना 1 जुलाई 2022 को जारी की गई थी और इसके बाद से आवेदन हो रहे हैं। भर्ती अधिसूचना पीडीएफ और ऑनलाइन अप्लीकेशन हेतु इस लिंक पर जाएं।3. राजस्थान में 5546 शारीरिक शिक्षा अध्यापक (पीटीआइ) की भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) द्वारा राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 5546 शारीरिक शिक्षा अध्यापक (पीटीआइ) की भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से 23 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार इस लिंक से भर्ती अधिसूचना देख सकते हैं और इस लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
4. कोल इंडिया में 1050 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती
केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा विभिन्न विभागों में कुल 1050 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, coalindia.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी इस लिंक से देखें। इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना और इस लिंक से करें आवेदन।5. हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) में 294 अधिकारियों की भर्ती
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और विभागों में कुल 294 अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से 23 जून 2022 से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jobs.hpcl.co.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना और इस लिंक से करें आवेदन।