SBI Clerk Recruitment 2022: एसबीआइ में 5008 जूनियर एसोशिएट्स की भर्ती के लिए आवेदन आज होंगे समाप्त
SBI Clerk Recruitment 2022 देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक एसबीआइ में ग्रेजुएट्स के लिए 5008 क्लर्क की भर्ती के लिए 7 सितंबर से चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानि मंगलवार 27 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
By JagranEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 27 Sep 2022 11:09 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SBI Clerk Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक स्नातक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। एसबीआइ द्वारा देश भर में स्थित विभिन्न शाखाओं में क्लैरिकल कैडर के 5 हजार के अधिक जूनियर एसोशिएट्स की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानि मंगलवार, 27 सितंबर 2022 से समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - SBI Clerk 2022 Apply Online: एसबीआई में 5008 क्लर्क भर्ती के लिए कुछ ही घंटों में बंद हो जाएगी अप्लीकेशन विंडोएसबीआइ क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित है, जो कि जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को देनी होगी। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और ESM/DSM उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है। बता दें कि एसबीआइ ने 5008 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर को शुरू की थी।
यह भी पढ़ें - SSC CGL Notification 2022: सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन शुरु, 20,000 पदों की बंपर भर्ती इन केंद्रीय विभागों में