SBI PO 2023: अब 3 अक्टूबर तक करें एसबीआइ में 2000 प्रॉबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन, डेट बढ़ी
SBI PO 2023 Application भारतीय स्टेट बैंक ने आयोजित की जाने वाली प्रॉबेशनरी ऑफिसर परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इस बार 2000 पीओ पदों के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 3 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इसी तारीख तक ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भरना होगा।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 28 Sep 2023 12:45 PM (IST)
SBI PO 2023 Date Extended: एसबीआइ पीओ परीक्षा 2023 के लिए आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारतीय स्टेट बैंक ने हर साल आयोजित की जाने वाली प्रॉबेशनरी ऑफिसर परीक्षा के इस साल के संस्करण में सम्मिलित होने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इस बार 2000 पीओ पदों के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 3 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसी तारीख तक ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भरना होगा। बता दें कि इससे पहले एसबीआइ पीओ 2023 आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 27 सितंबर को समाप्त हो गई थी।
SBI PO 2023 परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
एसबीआइ पीओ परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित पेज पर जाकर सबमिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित है, जिसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को नहीं भरना है। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर लेनी चाहिए।
SBI PO 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
एसबीआइ में प्रॉबेशनरी ऑफिसर के तौर पर सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए और आयु 1 अप्रैल 2023 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, आदि वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए एसबीआइ पीओ परीक्षा 2023 अधिसूचना ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से देखें।
यह भी पढ़ें - NHB Recruitment 2023: शुरू हुए आवेदन, नेशनल हाउसिंग बैंक में मैनेजर सहित विभिन्न पदों के लिए यहां से करें अप्लाई