SBI PO Notification 2022: एसबीआइ पीओ परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, आज से करें 1673 पदों के लिए आवेदन
SBI PO Notification 2022 भारतीय स्टेट बैंक में प्रॉबेशनरी ऑफिसर के 1600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी आज 22 सितंबर से शुरू हो गई है जो कि 12 अक्टूबर तक चलेगी।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 04:26 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SBI PO Notification 2022: एसबीआइ में सरकारी नौकरी के इच्छुक या बैक पीओ परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने देश भर के विभिन्न ब्रांचों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। बैंक द्वारा आज, 22 सितंबर 2022 को जारी एसबीएआइ पीओ नोटिफिकेशन 2022 के मुताबिक कुल 1673 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। इनमें से 648 रिक्तियां अनारक्षित हैं, जबकि 464 ओबीसी, 270 एससी, 131 एसटी और 160 ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें - SBI Recruitment: नवरात्रि से पहले भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली 6681 PO और क्लर्क पदों की भर्ती ग्रेजुएट के लिए
SBI PO Notification 2022: एसबीआइ पीओ भर्ती में 1673 पदों के लिए आज से करें आवेदन
एसबीआइ पीओ नोटिफिकेशन 2022 मुताबिक 1600 से अधिक परिवीक्षाधीन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर कैरियर सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना एसबीआइ पीओ अप्लीकेशन 2022 सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। एसबीआइ पीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानि वीरवार, 22 सितंबर से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक अपना एसबीआइ पीओ अप्लीकेशन 2022 सबमिट कर सकेंगे।यह भी पढ़ें - SBI Clerk Recruitment 2022: एसबीआइ क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुरू, स्नातकों के लिए 5008 सरकारी नौकरियांSBI PO Notification 2022: एसबीआइ पीओ भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
प्रॉबेशनरी ऑफिसर के 1600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए जारी एसबीआइ पीओ नोटिफिकेशन 2022 के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2022 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए एसबीआइ पीओ परीक्षा 2022 अधिसूचना देखें।
यह भी पढ़ें - SSC CGL Notification 2022: सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन शुरु, 20,000 पदों की बंपर भर्ती इन केंद्रीय विभागों मेंयह भी पढ़ें -FCI Application 2022: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 5043 पदों के लिए आवेदन शुरू, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई