SBI SCO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में 439 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कल तक, ये रहा अप्लाई लिंक
SBI SCO Recruitment 2023 भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 400 से अधिक विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया कल यानी शुक्रवार 6 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में उम्मीदवार बैंक द्वारा आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर करियर सेक्शन में उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 05 Oct 2023 09:57 AM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। SBI SCO Recruitment 2023: एसबीआइ सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 400 से अधिक विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया कल यानी शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। एसबीआइ द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.CRPD/SCO/2023-24/14) के अनुसार सहायक प्रबंधक (सॉफ्टवेयर डेवलपर) के 174 पदों, उप-प्रबंधक (सॉफ्टवेयर डेवलपर) के 40 पदों, सहायक प्रबंधक (डेटा एवं रिपोर्टिंग) के 25 पदों, सहायक प्रबंधक (यूआइ डेवलपर) के 20 पदों, आदि समेत कुल 439 पदों पर भर्ती की जानी है।
SBI SCO Recruitment 2023: एसबीआइ एससीओ भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
ऐसे में जो उम्मीदवार एसबीआइ द्वारा विज्ञापित एससीओ पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं, वे बैंक द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर करियर सेक्शन में उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले पंजीकरण करें और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 750 रुपये निर्धारित है। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।