SBI SCO Recruitment 2023: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट है नजदीक
SBI SCO Recruitment 2023 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India SBI) की ओर से कुल 442 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 06 सितंबर 2023 से शुरू हुए थे। वहीं अब आगामी 06 अक्टूबर 2023 को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 03 Oct 2023 12:52 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। SBI SCO Recruitment 2023: एसबीआई की ओर से हाल ही में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। अब स्टेट बैक ऑफ इंडिया की ओर से निकाली गई इन पदों पर भर्ती के लिए आगामी, 06 अक्टूबर, 2023 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। इसलिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अंतिम तिथि का इंतजार न करें।
SBI SCO Recruitment 2023: एसबीआई एससीओ भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
एसबीआई एससीओ अधिसूचना जारी होने की तारीख-16 सितंबर 2023एसबीआई एससीओ ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू-16 सितंबर 2023
एसबीआई एससीओ 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2023
एसबीआई एससीओ परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- जल्द होगी घोषितएसबीआई एससीओ परीक्षा तिथि 2023 दिसंबर 2023/जनवरी 2024एसबीआई एससीओ परीक्षा परिणाम घोषणा- सूचित किया जाएगाSBI SCO Recruitment 2023: एसबीआई कुल 442 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर होंगी नियुक्तियां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India, SBI) की ओर से कुल 442 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 06 सितंबर, 2023 से शुरू हुए थे। वहीं, अब आगामी 06 अक्टूबर, 2023 को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो रहे हैं। इन सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन की जांच कर लें और उसके अनुसार ही अप्लाई करें।
SBI SCO Recruitment 2023: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदनएसबीआई एससीओ भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक”। अब अपना पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें। इसके बाद, स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट करने से पहले अपने एसबीआई एससीओ 2023 आवेदन पत्र को क्रास चेक करें। एक बार पूरा फॉर्म ढंग से देखने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म को रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: UPSSSC Recruitment: जूनियर क्लर्क समेत अन्य पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, इस डेट तक करें फॉर्म में सुधार