SJVN Recruitment 2023: इस मिनीरत्न कंपनी में 155 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन
SJVN Recruitment 2023 एसजेवीएन द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक जूनियर फील्ड इंजीनियर पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। दूसरी तरफ जूनियर फील्ड ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में स्नातक या फुल टाइम पीजी डिप्लोमा या पीजी (पदों के अनुसार अलग-अलग) उत्तीर्ण होना चाहिए।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 11 Oct 2023 09:54 AM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। SJVN Recruitment 2023: भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम और मिनीरत्न कंपनी एसेवीएन लिमिटेड द्वारा जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कुल 155 पदों पर भर्ती के लिए चल रही यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।
SJVN Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
मिनीरत्न कंपनी एसेवीएन विज्ञापित जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को एसेवीएन की आधिकारिक वेबसाइट, sjvnindia.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद करियर सेक्शन जाना होगा, जहां पर एक्टिव लिंक से उम्मीदवार भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 300 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
यह भी पढ़ें - IB Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो ने अब निकाली 677 पदों की नई भर्ती, आवेदन 14 अक्टूबर से
SJVN Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
एसजेवीएन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक जूनियर फील्ड इंजीनियर पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, जूनियर फील्ड ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में स्नातक या पीजी डिप्लोमा या पीजी (पदों के अनुसार अलग-अलग) उत्तीर्ण होना चाहिए।साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 9 अक्टूबर 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार छुट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।