SJVN Recruitment 2023: इस मिनीरत्न कंपनी में 308 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आज से, ये रहा आवेदन लिंक
SJVN Recruitment 2023 एजेवीएन लिमिटेड ने दो अलग-अलग अधिसूचना के माध्यम से फील्ड इंजीनियर फील्ड ऑफिसर जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर फील्ड ऑफिसर के कुल 308 पदों पर भर्ती निकाली है। दोनो ही भर्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आज यानी सोमवार 18 सितंबर से लेकर कंपनी द्वारा निर्धारित आखिरी तारीख 9 अक्टूबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 18 Sep 2023 01:00 PM (IST)
SJVN Recruitment 2023: पीएसयू सरकारी नौकरियों के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम और मिनीरत्न कंपनी एजेवीएन लिमिटेड ने दो अलग-अलग अधिसूचना के माध्यम से कुल 308 पदों पर भर्ती निकाली है। कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन सं.112/2023 के अनुसार विभिन्न विभागों में फील्ड इंजीनियर और फील्ड ऑफिसर के कुल 153 पदों पर भर्ती की जानी है। इसी प्रकार, कंपनी के विज्ञापन सं.113/2023 के अनुसार तमाम विभागों में जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर फील्ड ऑफिसर के कुल 155 पदों पर भर्ती की जानी है।
SJVN Recruitment 2023: आवेदन आज से, ये रहा आवेदन लिंक
एसजेवीएन द्वारा निकाली गई दोनो ही भर्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आज यानी सोमवार, 18 सितंबर से लेकर कंपनी द्वारा निर्धारित आखिरी तारीख 9 अक्टूबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, sjvnindia.com पर विजिट करना होगा और फिर करियर सेक्शन में जाना होगा, जहां पर सम्बन्धित विज्ञापन संख्या के सेक्शन में एक्टिव आवेदन लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई करना होगा।
- SJVN भर्ती 2023 (112/2023) अधिसूचना लिंक
- SJVN भर्ती 2023 (113/2023) अधिसूचना लिंक
- SJVN भर्ती 2023 आवेदन लिंक
SJVN Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
फील्ड इंजीनियर और फील्ड ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण या प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन प्राप्त किया होना चाहिए। इसी प्रकार, जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर फील्ड ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा या सम्बन्धित विषय में स्नातक/पीजी उत्तीर्ण होना चाहिए। दोनों ही भर्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन की आखिरी तारीख यानी 9 अक्टूबर 2023 को 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन से पहले उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना के विवरणों को ध्यान से पढ़ लें।