Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SOL, DU Recruitment 2023: ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी का बढ़िया मौका, डीयूएसओएल में निकली है भर्ती, चेक करें अपडेट

SOL DU Recruitment 2023 इनमें सीनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन या पीजी की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा इस पद और अन्य पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। इन पदों आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 नवंबर 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 17 Oct 2023 09:14 AM (IST)
Hero Image
SOL, DU Recruitment 2023: डीयू एसओएल ने नॉन-टीचिंग स्टॉफ के पदों पर भर्ती निकाली है। (image-freepik)

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। SOL, DU Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक काम की खबर है। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने नॉन-टीचिंग स्टॉफ के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, डिप्टी रजिस्ट्रार, एकेडिमक कोआर्डिनेटर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जूनियर प्रोग्रामर और सीनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इनमें सीनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन या पीजी की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा, इस पद और अन्य पदों से जुड़ी डिटेल्ड एजुकेशन क्वालिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। इन पदों आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 नवंबर, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।

SOL, DU Recruitment 2023: ये हैं अहम तिथियां

आधिकारिक सूचना जारी होने की तारीख-11 अक्टूबर 2023

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि- 11 अक्टूबर 2023

ऑनलाइन आवेदन समाप्ति तिथि- 04 नवंबर 2023

वैकेंसी डिटेल्स

डिप्टी रजिस्ट्रार- 1 पद, एकेडिमक कोआर्डिनेटर - 1पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 3 पद, जूनियर प्रोग्रामर- 2 पद, जूनियर इंजीनियर- 1 पद, सीनियर असिस्टेंट- 8 पद, तकनीकी सहायक- 5 पद, स्टेनोग्राफर- 3 पद, असिस्टेंट 14 पद, जूनियर असिस्टेंट- 37 पद, ड्राइवर- 1 पद, लैब अटेंडेंट- 1 पद

Steps to Apply for the SOL DU Non Teaching Vacancies डीयूएसओएल नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - web.sol.du.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद,अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। अब लॉगिन बटन पर क्लिक करें निर्देश पढ़ें और आवेदन पत्र भरें। आवश्यक शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।

यह भी पढ़ें: UPSC Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 2 Nov तक करें आवेदन