SSB GD Constable Notification 2023: एसएसबी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा अधिसूचना जारी, जानें कब SSC करेगा जारी?
SSB GD Constable Notification 2023 सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सामान्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है जिसके मुताबिक जीडी कॉन्स्टेबल के 272 पदों पर भर्ती कोटे के माध्यम से की जानी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार अंतिम तिथि 21 नवंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 23 Oct 2023 12:50 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। SSB GD Constable Notification 2023: विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित की जाने वाली जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सामान्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एसएसबी द्वारा 21 अक्टूबर को रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के मुताबिक जीडी कॉन्स्टेबल के 272 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती खेल कोटे के माध्यम से की जानी है।
SSB GD Constable Notification 2023: एसएसबी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन प्रक्रिया
एसएसबी द्वारा जारी स्पोर्ट्स कोटा कॉन्स्टेबल (जीडी) भर्ती अधिसूचना के माध्यम से विज्ञापित विभिन्न खेलों के लिए निकाली गई रिक्तियों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, applyssb.com पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 21 नवंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
SSB GD Constable Notification 2023: SSC कब जारी करेगा जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा अधिसूचना?
एकतरफ जहां एसएसबी ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है तो वहीं दूसरी ओर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा विभिन्न केंद्रीय बलों (CAPFs) के लिए हर साल आयोजित की जाने वाली जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के 2024 के संस्करण के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने का इंतजार लाखों उम्मीदवार कर रहे हैं। आयोग द्वारा जारी संशोधित वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2024 को 24 नवंबर को जारी करेगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जो कि 28 दिसंबर तक चलेगी। उम्मीदवार समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें - Assam Rifles Recruitment 2023: असम राइफल्स में ग्रुप बी व सी के पदों पर निकली वैकेंसी, रैली भर्ती से होगा चयन