Move to Jagran APP

SSC CHSL 2020: इन 4726 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन 15 दिसंबर तक, कर्मचारी चयन आयोग भर्ती

SSC CHSL 2020 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में कुल 4726 रिक्तियों के आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Sun, 13 Dec 2020 07:57 AM (IST)
Hero Image
आयोग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 निर्धारित की गयी है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC CHSL 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सीएचएसएल परीक्षा 2020 के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में कुल 4726 रिक्तियों के आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 निर्धारित की गयी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करके ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - SSC CHSL 2020: एसएससी सीएचएसएल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास करें आवेदन

4726 रिक्तियां घोषित

बारहवीं उत्तीर्ण कर चुके युवा उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2020 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में कुल 4726 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बता दें कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन 6 नवंबर 2020 को जारी किया गया था और आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

संचार मंत्रालय में सबसे अधिक 3181 रिक्तियां

आयोग द्वारा जारी एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 वेकेंसी लिस्ट के अनुसार संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सबसे अधिक 3181 रिक्तियां घोषित की गयी हैं। ये रिक्तियां पीए और एसए पदों के लिए घोषित की गयी हैं। इसके बाद रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत नौसेना मुख्यालय के लिए 231 रिक्तियां घोषित की गयी हैं। वहीं, पदों के अनुसार रिक्तियां देखें तो पीए और एसए पदों के लिए सबसे अधिक 3181 रिक्तियां हैं और जेएसए/एलडीसी/जेपीए के लिए 1538 रिक्तियां और डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 7 रिक्तियां हैं।

15 दिसंबर तक करें आवेदन

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 वेकेंसी लिस्ट जारी करने के साथ ही साथ ने आयोग ने 8 दिसंबर 2020 को ही एक अन्य नोटिस जारी करते हुए परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन जल्द से जल्द सबमिट करने की अपील की है। आयोग के नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को आखिरी तारीख का इंतजार किये बिना शीघ्र ही आवेदन कर लेना चाहिए। अंतिम क्षणों में उम्मीदवारों की अधिक संख्या के चलते ऑफिशियल वेबसाइट पर तकनीकी रूकावट की संभावना रहती है।