SSC Exams 2023: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल और MTS परीक्षाओं की तारीखें घोषित, जानें अप्लीकेशन डेट्स
SSC Delhi Police Constable MTS Exams 2023 दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कर दिया है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 13 Jun 2023 03:50 PM (IST)
SSC Delhi Police Constable, MTS Exam 2023: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल और एमटीएस भर्ती की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कर दिया है। आयोग द्वारा आज यानी मंगलवार, 13 जून 2023 को जारी नोटिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) मेल और फीमेल एग्जाम 2023 का आयोजन नवंबर में 14, 16, 20, 21, 22, 23, 28, 29 और 30 तारीखों पर और दिसंबर में 1, 4 और 5 तिथियों पर किया जाएगा।
इसी प्रकार, एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार दिल्ली पुलिस मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) सिविलियन परीक्षा 2023 का आयोजन अगले साल फरवरी में किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने 6, 7, 8, 12, 13, 15, 16 और 19 तारीखें निर्धारित की हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी ने इन परीक्षाओं को लेकर अपडेट के लिए उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करते रहने की अपील की है।
इस लिंक से देखें नोटिस
SSC Delhi Police Constable Exam 2023: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
इससे पहले, एसएससी ने दिल्ली पुलिस कॉन्टेबल भर्ती में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की तारीखों की घोषणा की थी। आयोग द्वारा जारी वर्ष 2023-24 के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना 1 सितंबर को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी जो कि 30 सितंबर तक चलेगी। उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट पर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।