SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस में 7547 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 30 सितंबर तक
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023 दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव - मेल और फीमेल) के 7547 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग चलाई जा रही आवेदन प्रक्रिया शनिवार 30 सितंबर को समाप्त होने जा रही है। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है। हायर सेकेंड्री पास आवेदन कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 29 Sep 2023 07:29 AM (IST)
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए अपडेट। दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव - मेल और फीमेल) के 7.5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 30 सितंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर ही दिए गए लॉग-इन सेक्शन में पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान आवेदन के समय ही करना होगा। हालांकि एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।
- SSC दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना लिंक
- SSC दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 आवेदन लिंक
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: आवेदन में सुधार 3 अक्टूबर से
निर्धारित अंतिम तिथि तक अपना अप्लीकेशन सबमिट करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार 3 व 4 अक्टूबर तक कर सकेंगे। बता दें कि एसएससी ने महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के कुल 7547 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 1 सितंबर को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।यह भी पढ़ें - SBI PO 2023: अब 3 अक्टूबर तक करें एसबीआइ में 2000 प्रॉबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन, डेट बढ़ी
SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और जन्म 2 जुलाई 1998 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।