Move to Jagran APP

SSC GD Constable 2022: अब 45 हजार पदों पर होगी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल से भर्ती, आवेदन 30 नवंबर तक

SSC GD Constable Exam 2022 कर्मचारी चयन आयोग ने 24 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल रैंक के पदों वाली एसएससी जीडी परीक्षा 2022 का पहला चरण 10 जनवरी को होगा। आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर को समाप्त होने जा रही है। पदों की संख्या बढ़ाकर 45 हजार हुई।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 28 Nov 2022 08:40 AM (IST)
Hero Image
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 का सीबीई चरण 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित होगा।
एजुकेशन डेस्क। SSC GD Constable Exam 2022: एसएससी जीडी 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (सीएपीएफ), असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी-जीडी) रैंक के अब 45 हजार के अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले पदों की संख्या 24 हजार थी। वहीं, इससे पहले इन पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु पहले चरण में आयोजित की जाने वाली परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट - सीबीटी) की तारीख घोषित की थी। आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा (सीबीई) 2022 का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। हालांकि, किस उम्मीदवार को कौन-सी परीक्षा तारीख एसएससी द्वारा आवंटित की जाएगी, इसके लिए एग्जाम सिटी व डेट की स्लिप एसएससी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी करेगा।

SSC GD Constable Exam 2022: 45 हजार पदों वाली एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन 30 नवंबर तक

इससे पहले, एसएससी ने विभिन्न बलों व विभागों (BSF, CRPF, ITBP, CISF, SSB, AR, SSF एवं NCB) में कॉन्स्टेबल (जीडी) के 24,369 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना 27 अक्टूबर को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस भर्ती के लिए घोषित कार्यक्रम के मुताबिक निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर लॉग-इन सेक्शन में सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क भी भरना होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं।

यह भी पढ़ें - SSC GD Constable Recruitment 2022: 24,369 कॉन्स्टेबल रैंक पदों के लिए आवेदन में एक हफ्ते बाकी, नहीं बढ़ेगी डेट

इन परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 की तिथि की घोषणा के साथ ही साथ कई अन्य परीक्षाओं के लंबित चरणों के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग की सूचना के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2021 का स्किल टेस्ट राउंड 4 और 5 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार, सीएचएसएल परीक्षा 2021 का स्किल टेस्ट चरण 6 जनवरी को होगा। वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2022 का स्किल टेस्ट राऊंड 15 और 16 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।