Move to Jagran APP

SSC GD Constable 2021: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 25000 से ज्यादा पदों की भर्ती, आवेदन 31 अगस्त तक

SSC GD Constable 2021 द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) एनआईए एसएसएफ में कांस्टेबलों के कुल 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे ssc.nic.in पर जाकर पूरा फॉर्म पढ़ने के बाद भर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sun, 01 Aug 2021 07:50 AM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर।
SSC GD Constable 2021: लंबे समय से एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल के 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। अधिसूचना 2021 के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबलों के कुल 25,271 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ssc.nic.in पर जाकर पूरा फॉर्म पढ़ने के बाद भर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है। वहीं ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और सैलरी

जीडी कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 10 या मैट्रिक परीक्षा में सफल होना चाहिए। वहीं जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें अपना योग्यता प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए या तो फिर 1 अगस्त, 2021 तक परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। हालांकि अभी तक एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 की तारीख अभी तक नहीं जारी की गई है। वहीं चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 है जो कि 21700 से  69100 के बीच होगी। 

SSC GD 2021 Notification: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 17 जुलाई 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अगस्त, 2021ंं

ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 2 सितंबर, 2021

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर, 2021

ऑफलाइन चालान द्वारा शुल्क भुगतान- 7 सितंबर, 2021

ये होनी चाहिए उम्र

जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं चाहिए। वहीं आयु सीमा के लिए कट ऑफ तिथि 1 अगस्त, 2021 है। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भी उपलब्ध है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।