SSC JE 2023 Recruitment 2023: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई
SSC JE 2023 Recruitment 2023 जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। यह करेक्शन विंडो 17 अगस्त 2023 से ओपन होगी और 18 अगस्त 2023 तक ओपन रहेगी। वहीं अगर अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो वे इन तिथियों में सुधार कर सकते हैं।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 12 Aug 2023 12:11 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। SSC JE 2023 Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकाली गई जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। एसएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, आगामी 16 अगस्त,2023 को इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाएं हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
एसएससी जूनियर इंजीनियर 2023 भर्ती के तहत (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) कुल 1324 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर 2023 में आयोजित हो सकती है। वहीं, इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 26 जुलाई, 2023 से शुरू हुआ था। वहीं, अब जल्द ही आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है।
इस दिन से ओपन होगी करेक्शन विंडो
जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। यह करेक्शन विंडो 17 अगस्त, 2023 से ओपन होगी और 18 अगस्त, 2023 तक ओपन रहेगी। वहीं, अगर अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो वे इन तिथियों में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को भी दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। बता दें कि एसएससी जेई चयन प्रक्रिया में विभिन्न चरण शामिल हैं। इसके मुताबिक, पेपर -1 और पेपर -2 (सीबीटी)। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन दौर आयोजित होगा।
इन डिटेल्स की होगी जरूरत
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित डिटेल्स की जरूरत होगी, इनमें- आधार संख्या, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, शैक्षणिक योग्यता, संपर्क विवरण (मोबाइल नंबर, ईमेल) आईडी, स्थायी पता, वर्तमान पता सहित अन्य सूचना की जरूरत होगी। SSC JE 2023 Recruitment 2023: एसएससी जूनियर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब पंजीकरण करने और आवेदन पत्र भरने के लिए अपना विवरण दर्ज करें। अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य में उपयोग के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें