SSC Selection Post Phase 11: केंद्रीय मंत्रालयों में 5369 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन सोमवार तक
SSC Selection Post Phase 11 केंद्रीय मंत्रालयों में 5000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च को समाप्त होने जा रही है। इन पदों पर एसएससी की सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 परीक्षा से भर्ती होनी है। आयोग ने कई पदों के लिए योग्यता में बदलाव किया है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Sun, 26 Mar 2023 08:33 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। SSC Selection Post Phase 11: केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के तमाम मंत्रालयों और विभागों में मैट्रिक (कक्षा 10), इंटरमीडिएट (कक्षा 12) और स्नातक योग्यता वाले 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से चल रही है और आखिरी तारीख 27 मार्च निर्धारित है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे इस भर्ती का आयोजन कर रहे कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर लॉग-सेक्शन में पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
- एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 परीक्षा 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
- एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 परीक्षा 2023 आवेदन लिंक
SSC Selection Post Phase 11: इन मंत्रालयों व विभागों में निकली 5369 सरकारी नौकरियां
एसएससी द्वारा जिन मंत्रालयों और विभागों के लिए कुल 5369 सरकारी नौकरियां निकाली गई हैं, उनमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, लेबर ब्यूरो, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, केंद्रीय शोध संस्थान, स्वास्थ्य मंत्रालय, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ऑफिस, इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर्स नेवी, राष्ट्रीय संग्रहालय, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, संघ लोक सेवा आयोग, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, रक्षा विभाग, आदि शामिल हैं। इन विभागों में घोषित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 परीक्षा 2023 के माध्यम से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - BAMETI Recruitment 2023: बिहार कृषि विभाग के इस संस्थान में 1041 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक
SSC Selection Post Phase 11: बदली कई पदों की योग्यता
एक तरफ जहां एसएससी द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 के माध्यम से भरी जाने वाली 5 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों के अंतर्गत पूर्व घोषित आयु सीमा में बदलाव किया है। आयोग द्वारा मंगलवार, 21 मार्च को जारी दो नई संक्षिप्त सूचनाओं के मुताबिक लाइब्रेरी असिस्टेंट ग्रेड-3 के लिए साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार, एमएलटी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष, जेएमएलटी पदों के लिए 30 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष कर दी गई है। अन्य योग्यता मानदंड के बदलावों को इस नोटिस 1 और नोटिस 2 में देखें।