SSC Steno Application 2023: कल तक ही कर पाएंगे 1207 पदों वाली स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए आवेदन
SSC Steno Application 2023 केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के कुल 1207 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया इस कल यानी बुधवार 23 अगस्त को समाप्त होने जा रही है। इस परीक्षा का आयोजन कर रहे कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 100 रुपये शुल्क के साथ अप्लाई कर सकते हैं।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 22 Aug 2023 07:32 AM (IST)
SSC Steno Application 2023: एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारोंके लिए अलर्ट। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के कुल 1207 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया कल यानी बुधवार, 23 अगस्त को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे इस परीक्षा का आयोजन कर रहे कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in के होम पेज पर लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन के दौरान ही उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित 100 रुपये के शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। बता दें कि एसएससी ने हर आयोजित की जाने वाली स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए इस साल अधिसूचना 3 अगस्त को जारी करते हुआ आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी, जो कि अब बुधवार को समाप्त हो जाएगी।