SSC Exam 2022: Staff Selection Commission ने एसएससी सीजीएल टियर-2 और CHSL टियर-1 की परीक्षा तिथियों की घोषणा
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी CGL टियर-2 और सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवार एसएससी एग्जाम शेड्यूल आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं। इससे पहले आयोग ने SSC CHSL एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2023 को 10 जनवरी को बंद कर दिया था।
By Jagran NewsEdited By: Shashank MishraUpdated: Mon, 06 Feb 2023 05:47 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर- 2 और कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन 2022 टियर- I परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार SSC एग्जाम शेड्यूल को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CGL टियर- 2 परीक्षा 2022 का आयोजन 2 मार्च से 7 मार्च, 2023 तक किया जाना है। SSC CGL परीक्षा का आयोजन 3 राउंड में करता है। जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे इस राउंड में उपस्थित हो सकेंगे।
वहीं आयोग ने SSC CGL टियर-1 परीक्षा 2022 का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक किया गया था। अब इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवारों को है। SSC CGL टियर-1 रिजल्ट बहुत जल्द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा।
9 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी परीक्षा
SSC CHSL 2022 टियर-1 परीक्षा 9 मार्च से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि शेड्यूल मौजूदा परिस्थितियों और कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए समय-समय पर जारी सरकारी दिशानिर्देशों के अधीन है। उम्मीदवारों को आगे के अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखनी चाहिए।SSC CGL -2023 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, टियर 2 परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा क्वांटिटेटिव एबिलिटी, स्टैटिजिक, जनरल स्टडीज (फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स) और इंग्लिश लैग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन पर आधारित होगी।लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आयोग ने SSC CHSL एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2023 को 10 जनवरी को बंद कर दिया। SSC CHSL टियर-1 परीक्षा में उम्मीदवारों की सामान्य बुद्धि, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता (मूल अंकगणितीय कौशल) और अंग्रेजी भाषा का परीक्षण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Fact Check: पाकिस्तान में पेट्रोल पंप पर लगी आग का करीब 3 साल पुराना वीडियो हालिया आर्थिक संकट के नाम पर वायरलयह भी पढ़ें- आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा