Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UBI SO Recruitment 2024: आज ही करें यूनियन बैंक में 606 स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) द्वारा विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के कुल 606 पदों पर भर्ती (UBI SO Recruitment 2024) के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार 23 फरवरी 2024 को समाप्त होने जा रही है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Fri, 23 Feb 2024 07:32 AM (IST)
Hero Image
UBI SO Recruitment 2024: आवेदन दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। पीएसयू बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) द्वारा विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती (UBI SO Recruitment 2024) के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं। कुल 606 पदों पर सीधी भर्ती वाली इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए आवेदन आज यानी शुक्रवार, 23 फरवरी 2024 तक ही किए जा सकेंगे। ऐसे में अभी तक आवेदन नहीं किए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

UBI द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.2024-25 SPECIALIST OFFICERS) के अनुसार स्पेशलिस्ट ऑफिसर के जिन पदों पर भर्ती (UBI SO Recruitment 2024) के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, उनमें मैनेजर क्रेडिट (371 पद), असिस्टेंट मैनेजर फॉरेक्स (73 पद), असिस्टेंट मैनेजर टेक्निकल ऑफिसर (30 पद), मैनेजर रिस्क (27 पद), मैनेजर लॉ (25 पद), सीनियर मैनेजर रिस्क (20 पद), आदि शामिल हैं। अन्य पदों और उनके लिए घोषित रिक्तियों की संख्या के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

यह भी पढ़ें - RCFL नोएडा में सरकारी नौकरियां, 28 मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, rfcl.co.in पर करें अप्लाई

UBI SO Recruitment 2024: कहां और कैसे करें अप्लाई?

यूनियन बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लीकेशन पोर्टल पर कैंडिडेट्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन (UBI SO Application 2024) सबमिट कर सकेंगे।

UBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती (UBI SO Recruitment 2024) के लिए आवेदन दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपये ही है।