UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
उत्तराखंड में ग्रुप सी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए पात्र अभ्यर्थी 29 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से ग्रुप C के तहत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रॉसेस स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पदानुसार योग्यता की जांच अवश्य कर लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती में माध्यम से 63 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पद के अनुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- असिस्टेंट अकाउंटेंट 57
- रिकॉर्ड कीपर/ स्टोर कीपर 1
- ऑफिस असिस्टेंट III (अकाउंट्स) 4
- कैशियर डाटा एंट्री ऑपरेटर 1
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पदानुसार कॉमर्स से 10+2/ बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को टाइपिंग का ज्ञान एवं MS ऑफिस की नॉलेज होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पादनसर 18/ 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं आवेदन शुल्क
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद सभी डिटेल सही-सही भरकर आवेदन पत्र भर लें।
- अंत में कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल एवं ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 300 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
6 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा
इस भर्ती के लिए यूकेएसएसएससी की ओर से राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी किये जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।