Move to Jagran APP

यूनियन बैंक ने निकाली एसओ, डोमेन एक्सपर्ट और अन्य पदों की भर्ती, 7 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

बैंक द्वारा 22 दिसंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार डिजिटल एनालिटिक्स इकनॉमिस्ट रिसर्च एपीआइ मैनेजमेंट डिजिटल लेंडिंग एण्ड फिनटेक टीमों में विभिन्न पदों की कुल 25 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Sun, 26 Dec 2021 07:21 AM (IST)
Hero Image
यूनियन बैंक द्वारा आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 निर्धारित की गयी है।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। यूनियन बैंक में सरकारी नौकरी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को लिए काम की खबर। यूनियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर और डोमेन एक्सपर्ट्स की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा 22 दिसंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार डिजिटल, एनालिटिक्स, इकनॉमिस्ट, रिसर्च एपीआइ मैनेजमेंट, डिजिटल लेंडिंग एण्ड फिनटेक टीमों में विभिन्न पदों की कुल 25 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूनियन बैंक द्वारा विज्ञापित स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स और डोमेन एक्सपर्ट्स के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

यूनियन बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर और डोमेन एक्सपर्ट्स भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, unionbankofindia.co.in पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये ही है। यूनियन बैंक द्वारा आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2022 निर्धारित की गयी है।

इस लिंक से देखें यूनियन बैंक एसओ और डीई भर्ती 2022 विज्ञापन

इस लिंक से करें आवेदन

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

  • सीनियर मैनेजर (डिजिटल) – 1 पद
  • मैनेजर (डिजिटल) – 1 पद
  • मैनेजर – डाटा साइंटिस्ट – 2 पद
  • मैनेजर – डाटा एनालिस्ट – 2 पद
  • मैनेजर – स्टैटिस्टिशियन – 2 पद
  • मैनेजर – डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटर – 1 पद
  • सीनियर मैनेजर (ईकनॉमिस्ट) – 2 पद
  • मैनेजर (ईकनॉमिस्ट) – 2 पद
  • सीनियर मैनेजर (इंडस्ट्री रिसर्च) – 2 पद
  • मैनेजर (इंडस्ट्री रिसर्च) – 2 पद
  • सीनियर मैनेजर (एपीआइ) – 2 पद
  • मैनेजर (एपीआइ) – 2 पद
  • सीनियर मैनेजर (डिजिटल लेंडिंग एण्ड फिन टेक) – 2 पद
  • मैनेजर (डिजिटल लेंडिंग एण्ड फिन टेक) – 2 पद