UP Anganwadi Bharti 2024: यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए इन जिलों में अभी भी आवेदन जारी, जनपद के अनुसार जल्द कर लें अप्लाई
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए कई जिलों में अभी भी आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में जो अभ्यर्थी संबंधित जनपद के निवासी हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथि तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। निर्धारित तिथि के बाद ऑनलाइन विंडो क्लोज हो जाएगी। ध्यान रखें कि इस भर्ती में केवल महिला अभ्यर्थी ही भाग ले सकती हैं।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर के पदों पर बंपर निकाली गई है। इस भर्ती के लिए कई जिलों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है वहीं कई जनपदों में अभी भी एप्लीकेशन प्रॉसेस जारी है। ऐसे में जो महिला अभ्यर्थी 12वीं उत्तीर्ण हैं और इन जिलों की निवासी है वे तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकती हैं। आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर भरा जा सकता है, ऑफलाइन या अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।
जनपद के अनुसार आवेदन की डेट
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जिले के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग तय की गई है। आप यहां से अपने जिले के अनुसार जानकारी प्राप्त करके तय तिथि के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के जिलों के अनुसार लास्ट डेट निम्नलिखित हैं-
- आजमगढ़: 23 नवंबर 2024
- सुल्तानपुर: 11 नवंबर 2024
- सिद्धार्थनगर, जौनपुर: 6 नवंबर 2024
- सहारनपुर, देवरिया: 9 नवंबर 2024
आवेदन के लिए क्या है योग्यता
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही आप जिस जिले से भर्ती के लिए अप्लाई कर रही हैं वहां का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं उनकी कम से कम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाली महिला अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।बिना आवेदन शुल्क के भरा जा सकता है फॉर्म
आपको बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भर सकती हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बिंदु
- यूपी आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आंगनवाड़ी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप नए पेज पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।