Move to Jagran APP

UP Panchayati Raj Recruitment 2020: यूपी पंचायती राज विभाग ने इन पदों पर निकाली, यहां पढ़ें पूरी अपडेट

UP Panchayati Raj Recruitment 2020 अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छी खबर हो सकती है। यूपी पंचायत राज विभाग (Panchayati Raj Department Uttar Pradesh) ने विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 29 Sep 2020 04:56 PM (IST)
Hero Image
UP Panchayati Raj Recruitment 2020: यूपी पंचायत राज विभाग
UP Panchayati Raj Recruitment 2020: अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छी खबर हो सकती है। यूपी पंचायत राज विभाग (Panchayati Raj Department Uttar Pradesh) ने विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत सीनियर फैकल्टी, वेस्ट मैनजमेंट स्पेशलिस्ट और पार्टिस्पेटरी स्पेशलिस्ट के पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। विभाग इस भर्ती के माध्यम से कुल 27 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इनमें सीनियर फैकल्टी के 25, वेस्ट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट के 1 और पार्टिस्पेटरी स्पेशलिस्ट का भी 1 पद शामिल हैं। इन पोस्ट पर आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो चुकी है और 13 अक्टूबर 2020 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://panchayatiraj.up.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस पोस्ट के लिए यूपी पंचायत राज विभाग ने इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 से 65 साल निर्धारित की है। हालांकि आरक्षित वर्ग के युवाओं को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

UP Panchayati Raj Recruitment 2020 : ये है महत्वूपर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 28 सितंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 13 अक्टूबर 2020

वैकेंसी डिटेल्स

कुल पोस्ट- 27

सीनियर फैकल्टी- 25 पोस्ट

वेस्ट मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट- 01

पार्टिस्पेटरी प्लानिंग स्पेशलिस्ट- 01 पोस्ट

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://panchayatiraj.up.nic.in/ पर जाकर आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार पूरा आवेदन पत्र अच्छी तरह पढ़ने के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करके संबंधित विभाग को भेजना होगा।

ऐसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का सेलेक्शन एजुकेशन क्वालिफिकेशन और अनुभव के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा अगर उम्मीदवार पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।