UP Police Conctable Bharti: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए करेक्शन विंडो ओपन, 20 जनवरी तक कर सकते हैं त्रुटि-सुधार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से आज यानी 17 जनवरी 2024 से करेक्शन विंडो ओपन कर दी गयी है। जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गयी है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसमें सुधार कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी है।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 17 Jan 2024 02:14 PM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कॉन्स्टेबल के 60244 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती चल रही है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस कल खत्म हो चुकी है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 निर्धारित है। इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से आज यानी 17 जनवरी 2024 को करेक्शन विंडो ओपन कर दी गयी है।
जिन उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरते समय किसी प्राप्त की त्रुटि हो गयी है वे ऑनलाइन माध्यम से इसमें सुधार कर सकते हैं। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो निर्धारित अंतिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक खुली रहेगी।
UP Police Conctable Recruitment 2024: कैसे कर सकेंगे संशोधन
आवेदन में संशोधन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे त्रुटि सुधार के दौरान मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी को चेंज नहीं कर सकते हैं।UP Police Conctable Bharti Correction Window Direct Link
UP Police Conctable Bharti 2024: 18 जनवरी तक भर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म
जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है उनके पास अंतिम मौका है। ऐसे अभ्यर्थी कल यानी 18 जनवरी 2024 तक शुल्क समायोजन सहित आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उनको भर्ती के अगले चरण लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में सफलता प्राप्त करेंगे केवल वे ही फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।यह भी पढ़ें- UP Police Constable Application 2024 Date Extend: बढ़ गई एप्लीकेशन डेट, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म