Live UP Police Constable Bharti 2023: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के बाद अब कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, भरेंगे इतने पद
डेस्कटॉप या लैपटॉप से ही करें अप्लाईI सिपाही भर्ती के लिए पहले ही दिन 2 लाख उम्मीदवारों ने किया पंजीकरण। इन स्टेप में कर सकते हैं यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन। आवेदन लिंक, uppbpb.gov.in पर। 400 रुपये लगेगा आवेदन शुल्क। यूपी पुलिस में कॉन्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर अपडेट।
उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 23 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रक्रिया बुधवार, 27 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और अधिकतम 25 वर्ष तक की आयु (बढ़ाई गई एज लिमिट के अनुसार) वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महिला उम्मीदवारों के लिए बढ़ाई अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है।
UP Police Constable Recruitment 2023: इन अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले, वे अभ्यर्थी जिन्होंने हाईस्कूल कक्षा 13 वर्ष की उम्र में पास की है, उन्हें भी अब अप्लाई करने का मौका मिलेगा। बोर्ड ने डेट ऑफ बर्थ और हाईस्कूल में 13 वर्ष के अंतर के बीच की बाध्यता को मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हटा दिया है। ज्यादा जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
UP Police Computer Operator Bharti 2024: 900 से ज्यादा पदों होगी कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती
यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत 900 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
UP Police Constable Vacancy 2024: 60 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई है, जो कि जनवरी तक चलेगी।
UP Constable Bharti 2024: जमकर कर आ रहे हैं आवेदन
यूपी पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार जमकर आवेदन कर रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से एक दिन के भीतर ही लाखों की संख्या में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
UP Police Sipahi Bharti 2023 Live: डेस्कटॉप या लैपटॉप से ही करें अप्लाई
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए डेस्कटॉप या लैपटॉप से ही आवेदन करना होगा। UPPRPB की आधिकारिक सूचना के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते उम्मीदवार मोबाइल से आवेदन नहीं कर सकेंगे।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: 25 वर्ष तक की आय़ु वाले करें आवेदन
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए 25 वर्ष तक की आयु वाले पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: uppbpb.gov.in पर करें आवेदन
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर करें आवेदन कर सकते हैं।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: SI भर्ती के लिए आयु सीमा 28 वर्ष
यूपी पुलिस एसआइ भर्ती 2024 के लिए 21 से 28 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी।
UP Police Bharti 2024 Live: SI भर्ती के लिए स्नातक योग्यता
UPPRPB द्वारा जारी की गई यूपी पुलिस एसआइ भर्ती 2024 अधिसूचना के मुताबिक उपनिरीक्षक पदों के लिए स्नातक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।
UP Police Bharti 2024 Live: 921 SI पदों के लिए अधिसूचना जारी
एकतरफ जहां यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी ओर UPPRPB ने उप-निरीक्षक के 921 पदों पर भर्ती के लिए भी अधिसूचना जारी कर दी है। यूपी एसआइ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 से शुरू होगी।
UP Police Bharti 2024 Live: पहले ही दिन 2 लाख उम्मीदवारों ने किया पंजीकरण
उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन के पहले ही दिन में 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया। इसके बाद निर्धारित आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत 1.17 लाख उम्मीदवारों ने पहले अपना अप्लीकेशन सबमिट किया।
UP Police Constable Job 2023: जनरल कैटेगिरी में भरे जाएंगे 24,102 पद
यूपी पुलिस में 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी में 24,102 रिक्तियां सामान्य वर्ग के लिए निकाली गई हैं। वहीं, 6,024 ईडब्ल्यूएस और 16,264 ओबीसी वर्ग के लिए हैं।
UP Police Bharti 2023: यूपी सिपाही भर्ती फॉर्म में इस डेट तक करें करेक्शन
यूपी सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। वहीं, आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है।
UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस भर्ती के लिए देना होगा ये शुल्क
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष को 400 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी, सभी महिलाएं को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
UPPRPB UP Police Recruitment 2024: इन स्टेप में कर सकते हैं यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन
उम्मीदवार अपने आवेदन 5 चरणों में पूरा कर सकते हैं। सबसे पहले रजिट्रेशन करना होगा और फिर दूसरे चरण में लॉग-इन और OTP एक्टिव करना होगा। इसके बाद तीसरे चरण में आवेदन शुल्क भरना होगा, जिसके बाद फोटो, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके बाद आखिरी चरण में अप्लीकेशन की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड व प्रिंट करना होगा।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: OTP एक्टिवेशन जरूरी
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन के दौरान OTP एक्टिवेशन जरूरी होग, जो उनके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: नए साल पर उत्तर प्रदेश में 60 हजार सिपाही में की भर्ती
नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक सिपाहियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं।
UP Police Constable Bharti 2023: अंतिम तिथि का न करें इंतजार
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें, ब्लकि समय रहते अप्लाई कर दें, क्योंकि कई बार अंतिम समय में अप्लाई करने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
UP Constable Bharti 2023: हर साल निकाले जाएगी सिपाही के पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हर साल सिपाही के पदों पर भर्ती निकलेगी। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी है। ज्यादा जानकारी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
यूपी पुलिस भर्ती: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने से पहले भर लीजिए फॉर्म
यूपी के उन युवाओं के लिए आने वाला साल और भी ज्यादा स्पेशल होने वाला है, जो कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक है। इन कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे न्यू ईयर सेलिब्रेट करने से पहले अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: आयु सीमा 25 वर्ष तक बढ़ाई गई
उम्मीदवारों की मांग के अनुसार UPPRPB ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष से बढ़ाकर 25 वर्ष कर दी है।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: ये डॉक्यूमेंट्स करने होंगे अपलोड
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन के समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करने होंगे:-
- उम्मीदवार की फोटो
- उम्मीदवार का हस्ताक्षर
- 12वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट
- 10वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट
- आयु प्रमाण-पत्र (बर्थ/10वीं का सर्टिफिकेट)
- जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
अत: उम्मीदवारों को आवेदन से पहले इन डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को पहले सेव कर लेना चाहिए।
UP Police Bharti 2024 Live: आवेदन लिंक हुआ एक्टिव, ये रहा डायरेक्ट लिंक
UPPRPB ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
UP Police Constable Bharti : 2018 के बाद नहीं आई थी भर्ती
हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों का यह भी कहना था कि यूपी पुलिस ने साल 2018 के बाद कोई भर्ती नहीं निकाली थी। इसके बाद से अब 2023 में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है।
UP Police Constable Bharti : एज लिमिट के लिए हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों ने अब राहत की सांस ली है, क्योंकि इस वैकेंसी के लिए एज लिमिट तीन साल बढ़ा दी गई है। इसके तहत अब 25 साल वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पहले इसकी निर्धारित आयु सीमा 18 से 21 साल थी। वहीं, इस संबंध में अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई थी। इसके साथ ही हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
UP Police Bharti 2024 Live: अब इतनी आयु सीमा वाले करें अप्लाई
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए अब 25 वर्ष तक की आयु वाले अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष हो गई है। आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा के नियम भी लागू होंगे।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: uppbpb.gov.in पर करें अप्लाई
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
UP Police Constable Recruitment 2024 Live: 12वीं पास 25 वर्ष तक के उम्मीदवार करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सिपाही भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) के बाद इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 25 वर्ष कर दी गई है, जो कि महिला उम्मीदवारों को लिए 28 वर्ष हो गई है। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आरक्षण नियमों के अनुसार भी अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: आवेदन में सहायता के लिए हेल्पलाइन
यदि किसी कैंडिडेट को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हो तो वह बोर्ड द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद ले सकता है।
UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसी फोटो अपलोड करनी होगी
यूपी पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। पिक्चर का साइज 20 केबी से 50 केबी तक होना चाहिए। वहीं, फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
UP Police Bharti 2024 Live: आवेदन में सहायता के लिए UPPRPB ने जारी की हेल्पलाइन
उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिपाही भर्ती के लिए आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उम्मीदवारों हेतु हेल्पलाइन जारी की है। सहायता के लिए उम्मीदवार 044-47749010 पर कॉल कर सकते हैं।
UP Police Bharti 2024 Live: शुरू हो गई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की आवेदन प्रक्रिया
UPPRPB ने यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक सिपाही पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव है।
UP Police Bharti 2024 Live: उम्मीदवार ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: एक्टिव हो गया आवेदन लिंक
यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक सिपाही भर्ती के लिए आवेदन लिंक को एक्टिव कर दिया गया है। ऑनलाइन फॉर्म पेज का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी दिया गया है।
UP Police Bharti 2024 Live: ये रहा अप्लाई लिंक यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य नागरिक पुलिस में 60 हजार से अधिक सिपाही पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आज यानी बुधवार, 27 दिसंबर 2023 से शुरू कर दी है। आवेदन हेतु ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया गया है।
UP Police Bharti 2024 Live: आयु सीमा 25 वर्ष
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए अब 25 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा अब 28 वर्ष हो गई है। आरक्षित वर्गों के लिए नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
UP Police Bharti 2024 Live: आवेदन शुल्क 400 रुपये
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को आवेदन की तिथियों में ही भरना होगा।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: लिंक जल्द होगा एक्टिव
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 27 दिसंबर से शुरू हो रही है। आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होगा।
UP Police Recruitment 2024 Live: आवेदन uppbpb.gov.in पर
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
UP Police Bharti 2024 Live: आवेदन आज से
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2024 के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट की घोषणा के साथ ही UPPRPB द्वारा 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 दिसंबर 2023 से शुरू की जा रही है।
UP Police Sipari Bharti 2024 Live: अब ये है Age Limit
UPPRPB द्वारा मंगलवार को जारी नोटिस करके सभी वर्गों के लिए पूर्व निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में अतिरिक्त 3 वर्ष की छूट दिए जाने की घोषणा की गई है। ऐसे में जहां अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा अब 25 वर्ष, अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष हो गई है। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, आदि) के लिए इस भर्ती के लिए आरक्षण नियमों के अनुसार छूट भी लागू होगी।
यह भी पढ़ें - UP Police Recruitment 2024: बढ़ गई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की आयु सीमा, अब इतनी हो गई एज-लिमिट
UP Police Bharti 2024 Live: बड़ी खबर, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती आयु सीमा में मिली छूट
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही है। इस बीच सरकार ने सभी वर्गों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दिए जाने की घोषणा की है।
UP Police Bharti 2024 Live: तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को आवेदन जिन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, उन्हें पहले से ही स्कैन करके सॉफ्ट कॉपी सेव कर लेनी चाहिए। इनमें पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि शामिल हैं।
UP Police Constable Bharti 2024: 300 अंकों की होगी लिखित परीक्षा
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
UP Police Bharti 2024 Live: UPPRPB ने जारी की हेल्पलाइन
यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 27 दिसंबर 2023 से शुरू होने जा रही है। इस भर्ती का आयोजन कर रहे UPPRPB ने उम्मीदवारों की आवेदन में सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी की है। यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन में असुविधा होती है तो वे बोर्ड द्वारा जारी 044-47749010 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
UP Police Constable Recruitment 2023 Live: इन उम्मीदवारों को मिलेगी वरीयता
UPPRPB द्वारा जारी उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2024 अधिसूचना के अनुसार चयन में ऐसे उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी, जिन्होंने:-
- DOEACC/NIELT से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स किया हो
- प्रादेशिक सेना का 2 वर्ष का अनुभव हो
- NCC का बी सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो
UP Police Bharti 2024 Live: 12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं के बाद 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
UP Police Bharti 2024 Live: 400 रुपये लगेगा आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों 400 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
UP Police Constable Recruitment 2023 Live: महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 25 वर्ष
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में 12 हजार पदों को महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखा गया है। आवेदन के लिए महिला उम्मीदवारों की आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
UP Police Vacancy 2023: लिखित परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएंगी। वहीं, सही जवाब देने पर 2 अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा, यह परीक्षा 300 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
UP Police Sipahi Bhari 2024 Live: 18 से 22 वर्ष आयु वाले उम्मीदवार ही कर सकेंगे अप्लाई
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिनकी आयु 18 से 22 वर्ष के बीच हो।
UP Police Constable Bharti 2024 Live: आवेदन कल से, ऐसे करें अप्लाई
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 27 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। उम्मीदवार इस भर्ती का आयोजन कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से अप्लाई कर सकेंगे।
UP Police Bharti 2024 Live: सुनवाई विंटर वेकेशन के बाद
उम्मीदवारों द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका पर सुनवाई शीतकालीन अवकाश के बाद होगी।
UP Police Constable Vacancy 2024: ये पुरुष और महिलाएं नहीं कर पाएंगे आवेदन
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ऐसे पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे, जिनकी एक से अधिक पत्नियां हों या फिर ऐसी महिला जिसने ऐसे पुरुष से विवाह किया हो, जिसकी एक पत्नी पहले ही जीवित हो।
UP Police Sipahi Bharti 2024 Live: इस आधार पर मांगी छूट
उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उम्मीदवारों का मांग है कि पिछले 5 वर्षों से कोई भर्ती न निकाले जाने से कई उम्मीदवार आयु सीमा से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उन्हें आयु सीमा में छूट मिलने से वे भी इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे।
UP Police Bharti 2024 Live: आयु सीमा में छूट के लिए याचिका दायर
उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
UP Police Constable Bharti 2024: कल से शुरू होगी आवेदन
यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए कल यानी कि 27 दिसंबर, 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। उम्मीदवारों को 16 जनवरी, 2024 तक अप्लाई करने का मौका मिलेगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन कर सकेंगे।