UPPCL recruitment 2022: यूपीपीसीएल ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर निकाली है भर्ती, इस तारीख से करें अप्लाई
UPPCL recruitment 2022 उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) की ओर से निकाले गए असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 03:58 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPPCL recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited, UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आगामी महीने में यानी कि नवंबर से शुरू हो रही है। इन पदों पर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 08 नवंबर, 2022 से अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 28 नवंबर, 2022 है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। वहीं इन पदों पर आवेदन करने के बाद आवेदक 30 नवंबर, 2022 तक इस भर्ती के लिए फीस जमा कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
यूपीपीसीएल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 186 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 79, ईडब्लूएस 18 और नॉन-क्रीमी के लिए 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं अनुसूचित जाति में 37 और अनूसूचित जनजाति के लिए 05 पदों को भरा जाएगा।
आयु सीमा और क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। इस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में बीकॉम होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अन्य अहम जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकरिक नोटिफिकेशन देखना चाहिए।
ये होगी फीस इन पदों पर आवेदन करने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1180 रुपये देना होगा।ऐसे होगा सेलेक्शन उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा जनवरी में होगी।