UPRVUNL Recruitment 2020: 335 टेक्निशियन और अन्य पदों के लिए अप्लीकेशन डेट बढ़ी, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम भर्ती अपडेट
UPRVUNL Recruitment 2020 उम्मीदवारों को 6 मई तक रजिस्ट्रेशन करना होगा और 8 मई तक आवेदन शुल्क जमा कर पाएंगे।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 03 Apr 2020 10:59 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPRVUNL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड यानि (UPRVUNL) ने 335 टेक्निशियन और अन्य पदों के लिए अप्लीकेशन डेट्स को बढ़ा दिया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार अब 6 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन 6 अप्रैल 2020 तो समाप्त होने थे। ऑनलाइन आवेदन की लिए ऑफिशियल वेबसाइट, uprvunl.org पर विजिट करें।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन सेवा आयोग के सचिव की ओर से बुधवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस (कोविड – 19) महामारी के मद्देनजर आवेदन की तिथियों में विस्तार किया जा रहा है।
आयोग की नोटिस के अनुसार 6 मई तक रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद उम्मीदवार 8 मई 2020 को रात 11.45 बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर पाएंगे।
बता दें कि UPRVUNL ने टेक्निशियन, असिस्टेंट इंजीनियर और अन्य के ग्रुप बी और सी के कुल 335 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना (सं.यू-37/यूपीआरवीयूएसए/2019) 7 मार्च 2020 को जारी किया था।
इन पदों के लिए होनी है भर्ती
-असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) (ईएण्डएम) – 28 पद-असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) (सिविल) – 13 पद-एकाउंट ऑफिसर (ट्रेनी) – 4 पद-असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर – 10 पद-स्टाफ नर्स – 18 पद-फार्मासिस्ट – 17 पद-टेक्निशियन ग्रेड 2 – 263 पद
अंतिम तिथि बढ़ने से सम्बन्धित नोटिस
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक