Move to Jagran APP

UPSC CAPF AC Exam 2023: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंडट परीक्षा के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज, 322 पद

UPSC CAPF AC Exam 2023 इस परीक्षा के लिए अधिसूचना संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 26 अप्रैल 2023 को जारी करते हुए BSF CRPF CISF ITBP और SSB में कुल 322 पदों की घोषणा की थी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 16 May 2023 09:04 AM (IST)
Hero Image
UPSC CAPF AC Exam 2023: आवेदन हेतु आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करें।
UPSC CAPF AC Exam 2023: यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। विभिन्न सीएपीएफ में सहायक कमांडेंट के घोषित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंडट) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 16 मई 2023 को समाप्त होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए अधिसूचना संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 26 अप्रैल 2023 को जारी करते हुए BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB में कुल 322 पदों की घोषणा की थी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी।

UPSC CAPF AC Exam 2023: ऐसे करें आवदेन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सहायक कमांडेंडट परीक्षा के लिए

यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा। फिर सम्बन्धित परीक्षा के लिए आवेदन हेतु पहले पंजीकरण (OTR) करना होगा। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में पूरी छूट दी गई है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए शुल्क के ऑफलाइन मोड (बैंक चालान से) में भुगतान की आखिरी तारीख समाप्त हो चुकी है। ऐसे में कैंडीडेट्स ऑनलाइन मोड में (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआइ, आदि) से शुल्क का भुगतान आज शाम 6 बजे तक अवश्य कर लें।

UPSC CAPF AC Exam 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

यूपीएससी की सहायक कमांडेंट परीक्षा 2023 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री ली हो। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 20 वर्ष से कम 25 वर्ष से अधिक न हो। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के छूट का भी प्रावधान किया गया है।