UPSC EPFO PA Recruitment 2024: यूपीएससी पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आज से होंगे शुरू, upsc.gov.in पर कर सकेंगे अप्लाई
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से पर्सनल असिस्टेंट (PA) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया Ep यानि 7 मार्च 2024 से शुरू कर दी जाएगी। पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 27 मार्च 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से पर्सनल असिस्टेंट (PA) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के माध्यम से यूपीएससी की ओर से कुल 335 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं वे आज यानी 7 मार्च 2024 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे।
एप्लीकेशन फॉर्म UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर आज से एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को स्टेनो एवं टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है।अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष, ओबीसी वर्ग के लिए 33 वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 35 वर्ष एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए 40 वर्ष तय की गयी है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं फीमेल अभ्यर्थी इस भर्ती में निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।