UPSC NDA परीक्षा 2021 में महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज, नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क
UPSC NDA (2) Exam 2021 उच्चतम न्यायालय के एक सम्बन्धित आदेश के अनुपालन में यूपीएससी ने एनडीए (2) परीक्षा 2021 में महिला उम्मीदवारों को सम्मिलित होने का अवसर देने के लिए 24 सितंबर 2021 को अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 08 Oct 2021 07:06 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC NDA (2) Exam 2021: वर्ष 2021 की दूसरी एनडीए परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवारों के आवेदन की आखिरी तारीख आज, 8 अक्टूबर 2021 को है। जिन इच्छुक महिला उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उच्चतम न्यायालय के एक सम्बन्धित आदेश के अनुपालन में यूपीएससी ने एनडीए (2) परीक्षा 2021 में महिला उम्मीदवारों को सम्मिलित होने का अवसर देने के लिए 24 सितंबर 2021 को अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी।
इन स्टेप में करे आवेदन, नहीं देना होगा परीक्षा शुल्कएनडीए (2) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन के लिए महिला उम्मीदवारों को यूपीएससी अप्लीकेशन पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर दिये गये निर्देशों को आवेदन से पहले उम्मीदवारों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। फिर पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके और मांगे गये विवरणों के भरकर उम्मीदवारों पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी जन्म-तारीख के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवारों को पार्ट 2 रजिस्ट्रेशन कंपलीट करना होगा। महिला उम्मीदवारों को एनडीए (2) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करते समय कोई शुल्क नहीं भरना है, इन्हें आयोग ने पूरी छूट दी है।
महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की घोषणा जल्दसंघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) 2 परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 9 जून 2021 को जारी किया गया था, जिसमें कुल 400 रिक्तियां घोषित की गयी हैं। इनमें से 370 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) की और 30 रिक्तियां नौसेना (10+2) कैडेट एंट्री स्कीम की हैं। हालांकि, आयोग ने 23 सितंबर 2021 को जारी नोटिस में कहा है कि महिला उम्मीदवारों के लिए एनडीए (2) परीक्षा 2021 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या की घोषणा रक्षा मंत्रालय से सम्बन्धित विवरण प्राप्त होने के बाद घोषित की जाएंगी।