Move to Jagran APP

UPSC NDA & CDS II 2023: यूपीएससी एनडीए एवं सीडीएस II के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, यहां से करें अप्लाई

UPSC NDA CDS II 2023 यूपीएससी सीडीएस एवं एनडीए 2 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2023 तय है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द आवेदन कर सकते हैं।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 04 Jun 2023 01:27 PM (IST)
Hero Image
UPSC NDA & CDS II 2023: यूपीएससी एनडीए एवं सीडीएस के लिए 6 जून तक कर लें आवेदन।
UPSC NDA & CDS II 2023: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एनडीए एवं सीडीएस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 17 मई से शुरू की गयी थी। जिन उम्मीदवारों ने अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है और UPSC CDS और UPSC NDA में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र 6 जून 2023 तक ही भर सकते हैं, तय तिथियों के बाद एप्लीकेशन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

UPSC NDA & CDS II 2023: कैसे करें अप्लाई

यूपीएससी एनडीए एवं सीडीएस II में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको एनडीए या सीडीएस से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नए पेज पर आपको पहले मांगी गयी जानकारी भरकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एनडीए II में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये जबकि सीडीएस II में आवेदन करने के लिए 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं महिला अभ्यर्थियों को फीस में छूट प्रदान की जाएगी।

UPSC NDA & CDS II 2023: भर्ती विवरण

एनडीए के लिए कुल 395 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसमें से आर्मी में 208, इंडियन नेवी में 42, एयरफोर्स में 120 और नवल एकेडमी में 25 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा सीडीएस में कुल 349 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें से इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में 100, इंडियन नवल एकेडमी में 32, एयरफोर्स अकादमी में 32 और ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में 185 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।