Move to Jagran APP

UPSC NDA & CDS II 2024: एनडीए एवं सीडीएस 2 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, 4 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से एनडीए एनए एवं सीडीएस 2 एग्जामिनेशन 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी इस एग्जामिनेशन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 4 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भर सकते हैं।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 15 May 2024 01:09 PM (IST)
Hero Image
UPSC NDA & CDS II 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) परीक्षा (2) एवं कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS 2) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार एनडीए एवं सीडीएस एग्जामिनेशन की तैयारियों में लगे हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 4 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

कैसे करें आवेदन

  • यूपीएससी एनडीए एवं सीडीएस 2 एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल upsconline.nic.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
  • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) थल सेना में 208 (10 पद महिलाओं के लिए), नौसेना में 42 (6 पद महिला उम्मीदवारों के लिए) और वायु सेना फ्लाइंग में 92 (2 पद महिलाओं के लिए), ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) के 18 पद (2 पद महिलाओं के लिए), ग्राउंड ड्यूटी (नॉन तकनीकी) के 10 पद (2 पद महिलाओं के लिए) पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा नौसेना अकादमी (NA) में कुल 34 पदों (5 पद महिलाओं के लिए) पर नियक्तियां की जाएंगी। इसके अतिरिक्त सीडीएस भर्ती के जरिये कुल 459 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: इंडियन नेवी एसएसआर-एमआर भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टार्ट, 27 मई तक भर सकते हैं फॉर्म