Move to Jagran APP

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने सुपरवाइजर समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, 11 मई तक करें आवेदन

UPSC Recruitment 2023 इन पदों पर रजिस्ट्रेशन आज 22 अप्रैल 2023 से शुरू हो रही है। यह 11 मई 2023 तक चलेगी। उम्मीदवार इस दौरान तक आवेदन कर सकते हैं।हालांकि कैंडिडेट्स एक और बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकारर नहीं किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 22 Apr 2023 10:33 AM (IST)
Hero Image
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने सुपरवाइजर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है।
एजुकेशन डेस्क। UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने सुपरवाइजर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है। इसके मुताबिक, असिस्टेंट Soil Conservation ऑफिसर के 02, एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर 03, साइंटिस्ट 01, सुपरवाइजर Inclusive एजुकेशन District के 03 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर रजिस्ट्रेशन आज, 22 अप्रैल, 2023 से शुरू हो रही है। यह 11 मई, 2023 तक चलेगी। उम्मीदवार इस दौरान तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कैंडिडेट्स एक और बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

ये देनी होगी फीस

जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना होगा। कैंडिडेट्स एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि अगर फॉर्म के किसी भी सेक्शन में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए जरूरी है कि एप्लीकेशन प्रोसेस से संबंधित सभी नियमों और शर्तों को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें।   

यह भी पढ़ें: DU Faculty Recruitment 2023: मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें: BECIL Recruitment 2023: स्टाफ नर्स के पदों पर निकली भर्ती, फ्रेशर्स भी कर सकते हैं अप्लाई, ये है लास्ट डेट