Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने ट्रांसलेटर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, महज 25 रुपये लगेगा भर्ती शुल्क

यूपीएससी ट्रांसलेटर और एडीजी भर्ती ( UPSC Recruitment 2023 ) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष मांगी गई है। इसके अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 40 वर्ष तक मांगी गई है। हालांकिआरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट करें।

By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 29 Nov 2023 10:39 AM (IST)
Hero Image
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने ट्रांसलेटर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें लास्ट डेट

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Recruitment 2023) ने ट्रांसलेटर (Translator, Dari) और असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल (Assistant Director General) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in और upsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2023 है।

UPSC Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस 

आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को महज 25 रुपये में फीस जमा करना होगा। वहीं, महिला/ एससी/एसटी/ दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए फीस का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जा सकेगा।

UPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लें, क्योंकि दोनों पदों के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और भर्ती से जुड़ी अन्य नियम और शर्तें अलग-अलग हैं। इसलिए इनकी जांच कर लें। इसके बाद ही आवेदन करें। 

UPSC Recruitment 2023: आयु सीमा 

ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष मांगी गई है। इसके अलावा, असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 40 वर्ष तक मांगी गई है। हालांकि,आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

यह भी पढ़ें: DPCC AEE Recruitment 2023: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने इन पदों पर निकाली भर्ती, इस डेट तक कर पाएंगे आवेदन