Move to Jagran APP

UPSRTC Recruitment 2023: यूपी रोडवेज में 625 कंडक्टर भर्ती प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, सहारनपुर में

UPSRTC Conductor Recruitment 2023 उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कंडक्टर के पदों पर थर्ड पार्टी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। प्रयागराज प्रतापगढ़ कौशाम्बी जौनपुर और मिर्जापुर में कुल 265 पदों और सहारनपुर के लिए वेकेंसी है।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 27 Jan 2023 12:36 PM (IST)
Hero Image
UPSRTC Conductor Recruitment 2023: यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन सेवायोजन पोर्टल, sewayojan.up.nic.in पर करें।

 एजुकेशन डेस्क। UPSRTC Conductor Recruitment 2023: यूपी रोडवेज में नौकरी के इच्छुक और कंडक्टर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कंडक्टर की भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल, sewayojan.up.nic.in के माध्यम से निकाली गई है और यह भर्ती संविदा के आधार थर्ड पार्टी (एसएस इंटरप्राइजेज) मोड में की जानी है। पोर्टल पर जारी सूचना के मुताबिक प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर और मिर्जापुर में कुल 265 पदों और सहारनपुर के लिए 360 कंडक्टर समेत कुल 625 पदों पर भर्ती की जानी है।

यह भी पढ़ें - India Post Recruitment: डाक विभाग में 40 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वेकेंसी

यह भी पढ़ें - UP BC Sakhi Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश के पंचायतों में अब 3808 बीसी सखी की भर्ती, आवेदन मोबाइल ऐप्प से

UPSRTC Conductor Recruitment 2023: यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2023 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपी सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

UPSRTC यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2023 अधिसूचना और आवेदन लिंक 

UPSRTC यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2023 अधिसूचना और आवेदन लिंक - सहारनपुर

UPSRTC Conductor Recruitment 2023: यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को कंप्यूटर कॉम्पीटेंसी सर्टिफिकेट (सीसीसी) प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18/21 वर्ष (जिले के अनुसार अलग-अलग) से कम और 40/45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - UP Panchayat Sahayak 2023: उत्तर प्रदेश 3544 पंचायत सहायक भर्ती हेतु आवेदन शुरू, ये रहा अप्लीकेशन फॉर्म लिंक

बता दें कि यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति के बाद उन्हें 10 हजार से 20 हजार रुपये प्रतिमाह का पारिश्रमिक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती आधिकारिक अपडेट जारी, 37 हजार पद, योग्यता 12वीं पास

यह भी पढ़ें - SGPGI Recruitment 2023: पीजीआइ लखनऊ में निकली 905 पदों की भर्ती, करें आवेदन, देखें अधिसूचना