UPSSSC Jr Assistant Recruitment 2022: जूनियर असिस्टेंट के 1262 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें फुल अपडेट
UPSSSC Jr Assistant Recruitment 2022 उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की ओर से जारी सूचना के अनुसार जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। इसके बाद ही आवेदन करें।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 09:39 AM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPSSSC Jr Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अनुसार, कुल 1262 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य है और अप्लाई करना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। हालांकि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है। यह अगले महीने नवंबर से शुरू होगी। अभ्यर्थी 21 नवंबर, 2022 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर में 14 तारीख, 2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि इन पदों पर समय रहते अप्लाई कर दें। अंतिम समय की हड़बड़ी से बचने के लिए उम्मीदवार समय से एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें।
योग्यता कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी क्वालिफाईड होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। वहीं हिंदी में टाइपिंग स्पीड 25 WPM और अंग्रेजी में 30 WPM के बीच होनी चाहिए।
ये होनी चाहिए उम्र
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
UPSSSC Jr Assistant Recruitment 2022: जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद,आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन। अब लिंक पर क्लिक करें। अब विवरण प्रदान करें। अब अपना आवेदन पत्र जमा करें। अब आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें