उत्तर प्रदेश में एक और बंपर भर्ती का एलान, असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर के 1828 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 20 फरवरी से
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर के 1828 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे 20 फरवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 तय की गयी है।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 04 Feb 2024 10:16 AM (IST)
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर राज्य में एक और बंपर भर्ती का एलान किया गया है। यूपीएसएसएससी की ओर से यह भर्ती असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर के 1828 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है।
यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती (UPSSSC Assistant Accountant, Auditor Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 से शुरू होकर 11 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में आवेदन करके इस भर्ती में भाग ले सकेंगे।
UPSSSC Assistant Accountant Auditor Recruitment 2024: भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से यूपीएसएसएससी की ओर से कुल 1828 रिक्त पदों को भरा जायेगा। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-- असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल): 668 पद
- असिस्टेंट अकाउंटेंट (स्पेशल): 950 पद
- असिस्टेंट अकाउंटेंट: 01 पद
- ऑडिटर: 209 पद
UPSSSC Assistant Accountant Auditor Recruitment 2024 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
UPSSSC Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पद यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना चाहिए। इसके साथ अभ्यर्थी ने बैचलर डिग्री इन कॉमर्स (बीकॉम) या पीजी डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी प्राप्त किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी का O लेवल एग्जाम पास होना भी आवश्यक है।